4pillar.news

‘भइया और अंकल’ कहे जाने से परेशान हुआ Uber Driver, लोगों को समझाने के लिए किया ये जुगाड़ 

सितम्बर 30, 2022 | by pillar

Uber driver upset at being called ‘brother and uncle’, made this trick to make people understand

एक Uber Driver की अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये ड्राइवर यात्रियों द्वारा भइया और अंकल कहे जाने से काफी परेशान हो चूका था इसलिए इसने यात्रियों को समझाने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया।

सोशल मीडिया पर एक कैब ड्राइवर (Uber Driver)  की अपील बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये ड्राइवर यात्रियों द्वारा ‘भइया और अंकल’ कहे जाने से इतना परेशान हो चूका है कि इसने यात्रियों को समझाने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया। इस कैब ड्राइवर ने अपनी सीट के पीछे लिखवाया- Don’t Call Me Bhaya And Uncle. (मुझे भइया और अंकल कहकर मत पुकारो )

Uber Driver ने किया मस्त जुगाड़

Uber Driver का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोगों ने कैब ड्राइवर के इस अंदाज की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोग इस असमंजस में थे कि भइया और अंकल के अलावा कैब ड्राइवर को क्या कहकर संबोधित करें।

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

सोहिनी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है, साथ ही उन्होंने उबर इंडिया को भी टैग किया है। इस ट्वीट पर लोगों का मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं हमेशा लोगों को बोस कहने पर अड़ा रहा हूँ।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी ड्राइवर को ‘ड्राइवर साहब’ कहती हूँ। एक ड्राइवर था जिन्हे उनके 20 साल के करियर में किसी ने भी साहब नहीं कहा था। उन्होंने मुझसे कुछ मिनटों तक इस बारे में बात की थी। मुझे नहीं पता था कि यह इतना प्रभावशाली होगा। एक अन्य ने लिखा, ‘क्यों न हम सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल करें। किसी को उनके नाम से पुकारना भी काफी सम्मानजनक होता है।’

उबर इंडिया ने दिया ये जवाब

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि उबर इंडिया ने भी इस मामले में ट्वीट किया है।Uber Driver ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब भी डाउट में हों, एप्प पर नाम चेक कर लें।’

यह भी देखे : अक्षय कुमार ने साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ किया जबरदस्त भांगड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का ये वीडियो 

RELATED POSTS

View all

view all