Press "Enter" to skip to content

Udit Narayan Kiss Controversy : लाइव शो के दौरान फीमेल फैंस की किस करने पर उदित नारायण ने दी सफाई, कहा- ‘इस बात पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए’

Last updated on 02/02/2025

Udit Narayan Kiss Controversy : उदित नारायण ने हाल ही में एक लाइव शो के दौरान कंई फीमेल फैंस के होठों पर किस किया। सिंगर की इस हरकत के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब उन्होंने इस मामले पर सफाई दी है।

मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। दरअसल ये वीडियो उनके लाइव शो के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित स्टेज पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे होते है। तभी कुछ महिला फैंस उनसे सेल्फी मांगने लगती है। उदित भी अपनी इन फीमेल फैंस को निराश नहीं करते और गाना गाते हुए ही उन साथ सेल्फी क्लिक कराते है। वहीं इसके बाद वे कुछ ऐसा करते है (Udit Narayan Kiss Controversy) जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

क्या है Udit Narayan Kiss Controversy ?

दरअसल सेल्फी क्लिक कराने के बाद उदित नारायण अपनी फीमेल फैंस के होठों पर किस करते है। यह सब देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा है, ये सब क्या चल रहा है और हम सब ऐसे सेलेब्स की पूजा करते है ?’ एक फैन ने लिखा, ‘ये सब क्या बकवास है और पहले अटैम्प्ट के बाद दूसरी महिलाओं ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति कैसे दी ?’

Udit Narayan ने महिला को किस करने पर दी सफाई

वहीं अब ये वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘फैंस इतने दीवाने होते है, हम लोग ऐसे नहीं है। हम सभ्य लोग है। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते है और इसके जरिए अपना प्यार जाहिर करते है। इस बात को अब फैला कर क्या करना है। भीड़ में बहुत सारे लोग होते है और हमारे पास बॉडीगार्ड भी मौजूद होते है। जब फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है तो कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है तो कोई हाथ चूमता है। इन सब बातों पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।’

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मेरी फैमिली की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि विवाद हो। मेरा बेटा आदित्य हमेशा चुपचाप रहता है और किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं आता। जब मैं स्टेज पर होता हूँ तो वहां पागलपन होता है। फैन मुझसे प्यार करते है मुझे लगता है कि हमें उन्हें खुश करना चाहिए। अन्यथा हम इस तरह के लोग है ही नहीं, हमें भी उन्हें खुश करना होता है।’

मेरी छवि ऐसी नहीं है- उदित नारायण

वहीं महिला फैंस के होठों पर किस (Udit Narayan Kiss) करने को लेकर उन्होंने कहा- ‘यह अचानक हुआ था। मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूँ। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं प्रसंशकों को जबरदस्ती किस करूँ। वास्तम में मैं जब अपने प्रसंशकों को अपने पर प्यार बरसाते हुए देखता हूँ तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूँ। मैं मंच पर झुक जाता हूँ और सोचता हूँ कि फिर क्या पता आज का यह वक्त लौट कर न आए।’

More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *