4pillar.news

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अपने कोरोना पॉजिटिव भाई के लिए डीएम गाजियाबाद से लगाई बेड दिलवाने की गुहार

अप्रैल 18, 2021 | by pillar

Union Minister VK Singh requested DM Ghaziabad to get a bed for his Corona positive brother

भारत में कोविड महामारी का संकट गहराता जा रहा है । अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है । केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । जिनके इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है ।

देश में कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है । स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 1501 मरीजों की COVID 19 महामारी के कारण मौत हो चुके है ।

पुरे भारत में कोविड महामारी इस कदर फ़ैल गई है कि अस्पतालों के बाहर इलाज के लिए लोग कतारें लगाकर खड़े हैं । किसी को बेड नहीं मिल रहा है तो किसी को एडमिट नहीं किया जा रहा है । इन सबसे इतर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई कोरोना वायरस से संक्रमति हो गए हैं । भाई के इलाज के लिए रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए बेड का प्रबंध करने की बात कही है ।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए डीएम गाजियाबाद से अपने भाई के लिए अस्पताल में बिस्तर का प्रबंध करने की गुहार लगाई है । भारतीय थल सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीके सिंह ने लिखा ,” कृपया इसे देखें ,प्लीज हमारी हेल्प करें ,मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है । अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।”  उन्होंने मदद के लिए अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ,उत्तर प्रदेश बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष पंकज सिंह को टैग किया है ।

अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति कितनी खतरनाक हो गई । रसूखदार और सत्तारूढ़ लोगों को भी अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन , दवाइयों और एडमिशन सहित काफी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

नोट: दो गज की दुरी, मास्क है जरूरी । कोरोना का इलाज, सावधानी बरतना है ।

RELATED POSTS

View all

view all