Site icon 4PILLAR.NEWS

भारत में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कुछ हफ्तों का लॉकडाउन जरूरी :US Expert Dr. Fauci

भारत में जहां पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं। ऐसे में अमेरिका के टॉप एपिडेमीयोलॉजिस्ट में से एक डॉ एंथनी फाउची ने यह सुझाव दिया है कि अगर भारत में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडना है,तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन आवश्यक है।

भारत में जहां पिछले 24 घंटो में 4 लाख से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं। ऐसे में अमेरिका के टॉप एपिडेमीयोलॉजिस्ट में से एक डॉ एंथनी फाउची ने यह सुझाव दिया है कि अगर भारत में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडना है,तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन आवश्यक है।

अमेरिका के मुख्य महामारी US Expert Dr. Fauci का सुझाव है कि अगर भारत में कोरोना पर काबू पाना है तो कुछ हफ्तों का लॉकडाउन जरूरी है। उन्होंने कहा लॉकडाउन के साथ साथ भारत को दवाइओ, पीपीई किट और ऑक्सीज़न की उपलब्धता बढ़ाने की आवश्यक्ता है। बता दे की डॉ फाउची वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कुछ अन्य सुझाव भी दिए है।

उन्होंने किसी भी सरकार का नाम लिए बिना यह कहा कि “समय से पहले ही जीत की घोषणा करना अपरिपक़्वता है” अर्थात महामारी पर नियंत्रण से पहले जीत की घोषणा करना गलत है।

Exit mobile version