विश्व की सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मासैगिंग ऐप में से एक व्हाट्सऐप को जल्द उपभोक्ता एक से अधिक मोबाइल में चला सकेंगे। इससे पहले ये सुविधा iPhone उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर उलब्ध थी। अब इसको एंड्रॉइड और आईओएस यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

WhatsApp एकाउंट को जल्द ही एक से ज्यादा मोबाइल पर चला सकेंगे उपभोक्ता

विश्व की सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मासैगिंग ऐप में से एक व्हाट्सऐप को जल्द उपभोक्ता एक से अधिक मोबाइल में चला सकेंगे। इससे पहले ये सुविधा iPhone उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर उलब्ध थी। अब इसको एंड्रॉइड और आईओएस यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

उपभोक्ताओं को व्हाट्सऐप के इस मल्टी प्लेटफार्म का काफी लंबे से समय इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। व्हाट्सऐप का यह फीचर अपने उपभोक्ताओं को एक से ज्यादा डिवाइस पर एक ही एकाउंट को इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। अभी तक यूजर अपने एक एकाउंट को एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक से ज्यादा दूसरे डिवाइस पर लॉगिन होने के बाद पहले डिवाइस से एकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो जाता है।

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की खास बात यह होगी कि अगर यूजर नए डिवाइस में लॉगिन होगा तो इसकी सुचना चैट में सूचित करेगा। इसके आलावा यूजर्स दोनों पार्टियों के लिए मैसेज को अपने आप हटा सकेंगे। पहले ये सुविधा Delete Messages के नाम से जानी जाती थी। ये भी पढ़ें: जानिए क्या होता है महामारी एक्ट और सरकार कब करती है लागू

यह फीचर ग्रुप चैट में केवल एडमिन के लिए होगा ,जबकि व्यक्तिगत चैट में इसका इस्तेमाल दोनों पार्टियां कर सकेंगी। जब भी किसी फीचर में डिलीट मैसेज ऑन होगा तो व्हाट्सऐप चैट लिस्ट के प्रोफ़ाइल पर एक इंडिकेटर दिखाएगा ,यही इंडिकेटर चैट में भी उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें: Video: नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना हुआ रिलीज

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *