NMACC के उद्धघाटन के दौरान वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी। इस दौरान वरुण ने गिगी को गोद में उठाया और उन्हें किस किया, लेकिन

NMACC के उद्धघाटन के दौरान वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद के साथ एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी। इस दौरान वरुण ने गिगी को गोद में उठाया और उन्हें किस किया, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को वरुण का ऐसा करना हजम नहीं हुआ और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कंई हस्तियों ने शिरकत की। इस इवेंट के दौरान वरुण धवन ने सुपरमॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) के साथ एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गिगी हदीद को किस करते नजर आए वरुण

वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन स्टेज पर डांस कर रहे है। तभी वरुण गिगी हदीद को स्टेज पर लेकर आते है। इसके बाद वरुण गिगी को गोद में उठाकर थोड़ी देर डांस करते है और और इसके बाद उनके गालों पर किस करते है।

वरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर को वरुण का यूं सुपरमॉडल को किस करना पसंद नहीं आया और उन्होंने वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वरुण ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

वहीं अब वरुण धवन ने एक ट्वीट करते हुए सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मुझे लगता है कि आप अभी जागे है  और आज जागने का ही फैंसला किया है। तो चलिए मैं आपके ख्वाबों के बुलबुले को फोड़कर बताना चाहता हूँ कि उनका स्टेज पर आना पहले से प्लान था। तो जाइये जाकर कोई नया मुद्दा ढूंढिए। गुड मॉर्निंग।’

यह भी पढ़े:प्रियंका चोपड़ा और रनवीर सिंह ने ‘गल्लां गूड़ियां’ पर किया धमाकेदार डांस, 8 साल बाद एकसाथ दिखे दोनो, देखें Video  

सलमान खान के साथ पोज देते नजर आए आर्यन खान, भाईजान ने यूं लुटाया शाहरुख के लाडले पर प्यार 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *