Varun Dhawan : ‘बेबी जॉन’ की रिलीज से पहले लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे वरुण धवन, एटली और मुराद खेतानी भी साथ आए नजर
Varun Dhawan : वरुण धवन अपनी अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर्स एटली और मुराद खेतानी के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने…
महराष्ट्र में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। आम आदमी से लेकर खास तक हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वरुण के साथ मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता एटली भी नजर आए।
Varun Dhawan ने एटली के साथ किए लालबागचा राजा के दर्शन
दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अभिनेता को गणपति बप्पा की भक्ति में लीन देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में वरुण एटली के साथ नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में उन्हें बप्पा की पूजा करते देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में मुराद खेतनी भी उनके साथ नजर आ रहे है। वहीं आखिर तस्वीर में एक्टर को हाथ में मोदक लिए पोज देते देखा जा सकता है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरेया। हर साल हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद बप्पा।’
इन फिल्मों में नजर आएँगे वरुण
बता दे कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म बेबी जॉन में नजर आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन Kalees ने किया है। वहीं एटली, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानि 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं बेबी जॉन के अलावा भी वरुण के पास ‘सिटाडेल : हनी बनी’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, और ‘बॉर्डर 2’ सहित कंई फिल्में है।