विक्रम गोखले का 82 वर्ष की उम्र में निधन, अक्षय कुमार सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख 

Vikram Gokhale News : दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। विक्रम के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Vikram Gokhale का 82 वर्ष की उम्र में निधन

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। वे पिछले कंई दिनों से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें 5 नवंबर को पुणे के पडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत पिछले कंई दिनों से काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटीलेटर स्पोर्ट पर रखा गया था।

बता दे कि विक्रम गोखले ( Vikram Gokhale ) ने हिंदी सिनेमा ( Hindi Cinema ) ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में भी काम किया था। विक्रम को भूल भुलैया और हम दिल दे चुके सनम जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। विक्रम गोखले के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और कंई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने विक्रम गोखले के साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया था। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विक्रम गोखले जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूँ। उनके साथ भूल भुलैया और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया और उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला। ओम शांति।’

रवीना टंडन

फिल्ममेकर अशोक पंडित

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, ‘मराठी रंगमंच, टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय विक्रम गोखले जी हमारे बीच नहीं रहे .इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है। उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ओम शांति।’

रवि किशन

भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मेरे पसंदीदा कलाकार विक्रम गोखले जी नहीं रहे। महादेव उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति शांति शांति।’

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top