Nitara: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के लिए जीते ढेर सारे खिलौने

Video: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के लिए जीते ढेर सारे खिलौने, कहा- ‘मुझे आज लगा कि मैं एक हीरो हूँ’

Nitara: अक्षय कुमार हाल ही में अपने बेटी नितारा के साथ अम्यूज़मेंट पार्क में एन्जॉय करते नजर आए। एक्टर ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों में बड़े-बड़े खिलौने देखे जा सकते है।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक है। हर साल बैक-टू-बैक उनकी कंई फ़िल्में रिलीज होती है। इतनी व्यस्तता के बावजूद भी वो अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते। हाल ही में अक्षय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको अपनी बेटी नितारा के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

Nitara बेटी के साथ अम्यूज़मेंट पार्क पहुंचे अक्षय

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनको अपनी लाड़ली बेटी नितारा को अम्यूज़मेंट पार्क की सैर कराते देखा जा सकता है। वीडियो में नितारा के हाथ में एक बड़ा सा स्टफ्ड टॉय नजर आ रहा  है, वहीं उनका एक खिलौना अक्षय ने अपने सिर पर रखा हुआ है।

बेटी के लिए खिलौने जीत ख़ुशी से फुले नहीं समाए अक्षय

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘कल अपनी बेटी को अम्यूज़मेंट पार्क लेकर गया। एक नहीं बल्कि दो स्टफ्ड टॉयज जीतने पर उसकी खुशनुमा मुस्कान को देखकर लगा कि मैं एक हीरो हूँ। सबसे अच्छा दिन’

अक्षय कुमार एक यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग पिता-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर खूब प्यार बरसा रहे है। बात करें अक्षय कुमार की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘राम सेतु’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top