Rakhi on: राखी सावंत सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर को देख इतनी ज्यादा परेशान हो जाती है कि वे खुद फावड़ा लेकर साफ-सफाई करने लगती है ।इस दौरान एक्ट्रेस खूब भड़की हुई नजर आ रही है।
Rakhi on:कूड़े के ढेर को देख भड़की राखी सावंत
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है ।हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे काफी गुस्से में नजर आ रही है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राखी जिम से बाहर निकलती है तभी उनकी नजर सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर पर पड़ती है ।सड़क पर फैले कचरे को देख अभिनेत्री काफी भड़क जाती है और खुद ही साफ-सफाई करने लगती है ।राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है ।
सड़क पर पड़े कचरे को देख भड़की राखी सावंत
राखी सावंत का ये वीडियो वुमपला ने शेयर किया है ।वीडियो में राखी काफी भड़की हुई नजर आ रही है ।वीडियो में राखी को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘उन्हें कोई पॉलटिकल पार्टी पसंद नहीं है, उन्हें किसी पर विश्वाश नहीं है ।
तभी पैपराजी उनसे कहते है कि ‘खुद की पार्टी बना लो।’ इसके बाद राखी साफ मना कर देती है और कहती है कि ‘हमारा काम है अच्छा काम करना ।’इसके बाद राखी खुद फावड़ा चलाते हुए साफ-सफाई करने लग जाती है ।
बात करें राखी सावंत की पर्सनल लाइफ की तो इन दिनों वे दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल को डेट कर रही है ।दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है ।फैंस को भी आदिल और राखी की जोड़ी बेहद पसंद है ।
प्रातिक्रिया दे