Madhuri Dixit lookalike मधु ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा

Madhuri Dixit lookalike Madhu Sharma: माधुरी दीक्षित की हमशक्ल मधु शर्मा अक्सर एक्ट्रेस के गानों पर वीडियो शेयर करती रहती है। मधु की शक्ल माधुरी इतनी मिलती-जुलती है कि अगर एक बार डॉ श्रीराम नेने भी देख लेंगे तो वो भी कंफ्यूज हो सकते हैं।

Madhuri Dixit lookalike मधु ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा

कहा जाता है कि इस दुनिया में एक इंसान के सात हमशक्ल होते हैं। लेकिन इसी के साथ एक बात और गौर करने वाली है कि इंसानों की शक्ल, शरीर की बनावट आदि एक जैसी हो सकती हैं लेकिन आंखों की पुतलियां, फिंगर प्रिंट और दिमाग अलग-अलग होते हैं। ये तीन चीजें कभी कॉमन नहीं हो सकती।

वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज

ऐसा हम इस लिए बता रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की हमशक्ल के कई वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है।

माधुरी की हमशक्ल

https://www.instagram.com/p/CjQcpXWB714/

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। डांस के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। इसी कड़ी में माधुरी दीक्षित की हमशक्ल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसका नाम मधु शर्मा है। मधु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माधुरी दीक्षित के गानों पर वीडियो साझा करती रहती है। इतना ही नहीं मधु की शक्ल बिलकुल माधुरी से मिलती-जुलती है। वहीँ, उनके वीडियो देखें तो वह डांस भी माधुरी की तरह करती है।

मधु शर्मा का वीडियो

https://www.instagram.com/p/CjS-w_WhgT8/

मधु शर्मा ने कुछ दिन पहले ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के ‘जूते दे दो पैसे ले लो’ गाने पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह माधुरी की तरह एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है। इ

स गाने को लता मंगेशकर और एसपी बालसुब्रमण्यम ने गाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मधु शर्मा अलग अलग साड़ियों में माधुरी दीक्षित की तरह नजर आ रही है। माधुरी की हमशक्ल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीँ, उनके टैलेंट की भी खूब तारीफ हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया Akshay Kumar 53: अक्षय कुमार का 53वां जन्मदिन Rana Daggubati ने मिहीका बजाज संग लिए सात फेरे