Vikas Dubey एनकाउंटर केस में कोर्ट ने जताई हैरानी

Vikas Dubey case:उत्तर प्रदेश के कानपूर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने हैरानी जताई है। उन्होंने इसको सिस्टम की विफलता बताया है।

Vikas Dubey एनकाउंटर पर SC सख्त नाराज

सोमवार के दिन सुप्रीम कोर्ट में विकास दुबे मामले में सुनवाई हुई। केस की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया एसए बोबडे ने यूपी सरकार पर सवाल उठाते हुए इसे सिस्टम की विफलता बताया। उन्होंने हैदराबाद एनकाउंटर और कानपूर एनकाउंटर में बहुत अंतर बताया।

Vikas Dubey केस

CJI ने कहा ‘ हैदराबाद और कानपूर एनकाउंटर में बड़ा अंतर है। वे एक महिला के बलात्कारी और हत्यारे थे ,विकास दुबे और उसके सहयोगी पुलिस कर्मियों के हत्यारे थे। ” कोर्ट ने विकास दुबे पर इतने संगीन अपराध दर्ज होने के बाद जमानत मिलने पर हैरानी जताई।

Vikas Dubey पर कोर्ट का रुख

सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने एसजी से कहा ,” विकास दुबे के खिलाफ मुकद्दमों के बारे में बताएं। तेलंगाना वाले मामले में ये बिल्कुल साफ है कि आरोपी बिना हथियार के थे। ”

गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी में सियाशी साजिश की बू आ रही हैं:पूर्व सीएम कमलनाथ

उन्होंने यूपी सरकार को कहा कि राज्य सरकार के रूप में वो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके लिए एक ट्रायल होना चाहिए था।

Vikas Dubey मुठभेड़ पर एसजी की दलील

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को बताते हुए कहा हैं कि यह अकेली घटना नहीं है जो दांव पर है बल्कि पूरा सिस्टम पूरा सिस्टम ही दांव पर है। इस केस में गिरफ्तारी होनी चाहिए थी। उसके बाद ट्रायल और सजा।

Vikas Dubey एनकाउंटर पर SC का सुझाव

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता या कि वह 22 जुलाई को मसौदा अधिसूचना प्रस्तुत करेगी, जिसमें पूछताछ पैनल में सुझाए गए बदलावों के संबंध में बताया जाएगा।

One thought on “Vikas Dubey case: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने विकास दुबे मामले में हैरानी जताई,जानें क्या है मामला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया