Vinesh Phogat : स्वदेश लौटते ही विनेश फोगाट का हुआ भव्य स्वागत, बजरंग और साक्षी से मिलकर भावुक हुई पहलवान

Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक के बाद आज अपने वतन भारत वापिस लौट चुकी है। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों के हार पहनकर उनका स्वागत किया।

पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्कवालिफाई हुई भारतीय पहलवान Vinesh Phogat आज अपने वतन वापिस लौट चुकी है। विनेश आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोग फूल और नोटों के हार पहनकर उनका स्वागत करते दिखे। इस दौरान के कंई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

Vinesh Phogat के स्वागत के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मालिक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। बजरंग और साक्षी से मिलते ही विनेश काफी भावुक हो गई और उनके आँखो में आंसू आ गए। वहीं अपनी वतन वापिस पर विनेश ने कह- ‘मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद करती हूँ। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ।’

बता दे कि विनेश फोगट ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन और पिछले साल की स्वर्ण पदक विजेता को हरा दिया था। वहीं फाइनल मैच से पहले उनका 100 ग्राम वजन अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें डिस्कवालिफाई कर दिया गया। डिस्कवालीफिकेशन के बाद उन्होंने CAS में अपील कि की उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। हालाँकि उनका केस ख़ारिज कर दिया गया।

इन सब के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी। हालाँकि बीती रात उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कुश्ती में अपने वापसी के संकेत दिए है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *