Vinesh Phogat की संन्यास से वापसी, 2028 ओलंपिक पर नजरें, कहा- ‘आग कभी नहीं बुझी’

पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई हुई भारतीय पहलवान Vinesh Phogat ने अपने संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है। हाल ही में उन्होंने…

भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। दरअसल विनेश ओलंपिक के फाइनल तक पहुँच गयी थी। हालाँकि 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए कुश्ती  से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालाँकि अब उन्होंने अपने इस फैंसले से यू टर्न ले लिया है।

Vinesh Phogat ने रिटायरमेंट से लिया यू टर्न

दरअसल हाल ही में रेसलर विनेश फोगाट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे अपने संन्यास के फैंसले से वापसी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उनकी नजर 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक पर है।

मैं अभी भी खेल से प्यार करती हूँ- विनेश फोगाट

दरअसल कुछ समय पहले ही Vinesh Phogat ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर क्या है। इस पोस्ट में लिखा है, “लोग मुझसे पूछते रहे है कि क्या पेरिस का सफर ही मेरा अंत था। लंबे समय तक मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, महत्वकांक्षाओं और अपनी उम्मीदों से दूर रहने की जरुरत थी। काफी सालों के बाद, मैंने पहली बार खुद को चैन से साँस लेने की अनुमति दी।”

“मैंने अपने सफर के भार, दिल टूटने, बलिदानों और मेरे उस रूप को समझने के लिए समय लिया, जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा। और कहीं परछाई में, मैंने सच्चाई को देखा कि मैं अभी भी खेल से प्यार करती हूँ। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना चाहती हूँ।”

2028 LA ओलंपिक पर विनेश फोगाट की नजरें

Vinesh Phogat ने आगे लिखा, “उस खामोशी में मैंने कुछ ऐसा पाया, जिसे मैं भूल गई थी- ‘वो आग जो कभी खत्म नहीं हुई।’ बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी। अनुसाशन, रूटीन और लड़ाई… ये सब मेरे सिस्टम में है। मैं चाहे कितनी भी दूर क्यों न चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर ही रह जाता है।”

उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए लिखा, “मैं यहां हूँ, एक निडर ह्रदय और दृढ संकल्प के  साथ लॉस एंजिल्स 2028 की तरफ कदम बढ़ा रही हूँ। और इस बार मैं अकेली नहीं हूँ, मेरा बेटा, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और मेरा छोटा सा चीयरलीडर भी मेरी टीम में है।”

यह भी देखें: विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद भी रजत पदक से कैसे चुकीं: CAS का फैसला

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top