टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी।उसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। दोनों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में विराट कोहली ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने ट्विटर एकाउंट पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों ही किसी खूबसूरत जगह पर नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा छुट्टियां मनाने भूटान गए थे ,यह तस्वीर भी वहीँ की नजर आ रही है।अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के बारे में किया गजब खुलासा जिसको जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Walking together in the journey of life with nothing But love❤ @AnushkaSharma pic.twitter.com/pxq0iZ8Z8A
— Virat Kohli (@imVkohli) November 27, 2019
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ,” जिंदगी के सफर में कदम बढ़ाते हुए और सिर्फ प्यार के दम पर। ” कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट को अनुष्का शर्मा को भी ट्विटर पर टैग किया है।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को भूटान में मिले नए दोस्त, देखें वायरल तस्वीरें
वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अनुष्का शर्मा के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीँ विराट कोहली दिन प्रति दिन रिकॉर्ड पर पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। हाल ही में विराट ब्रिगेड ने बांग्लादेश की टीम को दो टेस्ट मैचों में हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया था। विराट कोहली ने पिछले दिनों अपनी कप्तानी के दौरान सबसे तेज शतक बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
प्रातिक्रिया दे