4pillar.news

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पहले ही बता दिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला

जनवरी 31, 2022 | by

Virat Kohli had already told Ricky Ponting about his decision to leave the captaincy

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद जब कप्तानी छोड़ी तो उस समय हर कोई हैरान था। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के फैसले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रिकी पोंटिंग का खुलासा 

रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दौरान ही उनसे वाइट बाल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी। टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से कप्तानी को लेकर काफी बहस चल रही है। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का यह चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक साक्षात्कार में कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात की। रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि आईपीएल के दौरान मेरी उनसे जो बात हुई थी वह ऐसी नहीं थी।

पूर्व कप्तान के अनुसार आई पी एल 2021 के दौरान विराट कोहली ने उनसे सफेद गेंद फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात करी थी लेकिन तब टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर काफी उत्सुक थे। उसे लगातार करना चाहते थे। किंग कोहली की अगुवाई में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में काफी ऊंचाइयों को छुआ है।

कोहली का फैलसा सुनकर हैरान हुआ 

पोंटिंग ने कहा कि ऐसे में जब मैंने सुना कि विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है तब मैं काफी हैरान था। रिकी ने कहा कि आप सिर्फ पूरे दिन में विराट को मैदान पर 1 घंटे के लिए देखिए आपको समझ आ जाएगा कि वह खेल के लिए इतना पैशन से भरा हुआ है। वह हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर करना चाहता है ।

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी 

बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी20 संस्करण की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ी। t20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वापस ले ली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। कोहली का यह फैसला हर किसी को हैरान करने वाला था।

RELATED POSTS

View all

view all