4pillar.news

IPL Auction: बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की खरीद से खुश हैं विराट कोहली, जानिए क्या है वजह

दिसम्बर 22, 2019 | by

IPL Auction: Virat Kohli is happy with the purchase of Bangalore Royal Challengers, know the reason

गुरुवार के दिन हुई थी आईपीएल की नीलामी

बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की खरीद से खुश हैं विराट कोहली।

कप्तान ‘विराट कोहली’ ने मैनेजमेंट टीम को कुछ खास खिलाड़ियों के नाम दिए थे। मैनेजमेंट ज्यादा पैसा न खर्च करते हुए सटीक दाँव लगाना चाहता था। विराट कोहली ने जिन खिलाडियों पर दाँव लगाया,मैनेजमेंट उन्हें लेने में कामयाब रहा।

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली तैयार की गई अपनी टीम से काफी खुश हैं। मैनेजमेंट गुरुवार के दिन हुई आईपीएल नीलामी में नए खिलाडियों को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदने में कामयाब हुई। जिससे विराट कोहली काफी संतुष्ट हैं।

नए खिलाडियों की भर्ती पर विराट कोहली ने कहा ,”हमने जो खिलाड़ी चुने हैं। मैं उनसे काफी खुश हूं और उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं। हमने टीम के ढांचे के संतुलन पर काफी चर्चा की है। मेरा मानना है कि काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि लीग में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। “

दरअसल ,विराट कोहली ने मैनेजमेंट टीम को कुछ खास लोगों के नाम सुझाए थे ,जिनको टीम लेने में कामयाब रही। बेंगलोर ने 21.5 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर ‘क्रिस्टोफर मोरिस’ को 10 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा बेंगलोर ने ‘एरॉन फिंच’ को 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा। बेंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के पेसर ‘केन रिचर्डसन’ को 4 करोड़ रुपए में और ‘डेल स्टेन’ सहित अन्य कई खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपए में खरीदा।

विराट कोहली ने अपनी टीम पर खुशी जताते हुए कहा ,” हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें संतुलन हो और वह किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल ले, चाहे घर हो या बाहर। “

ये भी पढ़ें :- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मना रहें शादी की दूसरी सालगिरह, देखें खूबसूरत तस्वीरें

INDvBAN: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास,बनाए कई रिकॉर्ड

टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी बनाने के बाद विराट कोहली ने खुद को दिया था मजेदार ईनाम

INDvsWI विराट कोहली की धमाकेदार पारी पर अमिताभ बच्चन ने दिया ज़बरदस्त रिएक्शन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल,आप भी देखें

RELATED POSTS

View all

view all