विराट कोहली ने अपने 500 वे अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बने किंग कोहली

Virat Kohli record: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 500 वे अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ किंग कोहली ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 9 अन्य खिलाडी 500 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन कोई भी 50 का स्कोर पार नहीं कर पाया।

Virat Kohli record

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 500 वे अंतराष्ट्रीय मैच में वो कारनामा कर दिखाया है जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दिग्गज खिलाडी रिकी पोंटिंग भी नहीं कर पाए। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जा रहा है।

इस मैच में विराट कोहली ने खेलते हुए नाबाद 87 रन बनाए हैं। इसी के साथ किंग कोहली 500 वे अंतराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 9 अन्य खिलाडी 500 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं लेकिन कोई भी 50 का स्कोर पार नहीं कर पाया। अब विराट की नजरे अपने 500 वे मैच में शतक बनाने पर हैं। अगर वह ऐसा कर पाए तो कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर होंगे जिन्होने 500 वे मैच में शतक बनाया हो।

सचिन का 500 मैच

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साल 2006 में अपना 500 वां मैच खेल चुके हैं। सचिन पहले खिलाडी हैं जिन्होंने 500 मैच खेले हैं। लेकिन उस समय वह महज 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली के बाद 500 वे इंटरनेशनल मैच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है। संगकारा ने अपने 500 वे मैच 48 रन बनाए थे और वह अर्धशतक बनाने से चूक गए थे।

जिन बल्लेबाजों ने 500 मैच खेले हैं। उनके नाम निम्न प्रकार हैं।

9 खिलाड़ी

  • विराट कोहली – 87 रन ( 2023 )
  • कुमार संगकारा – 48 ( 2013 )
  • रिकी पोंटिंग  – 44 ( 2010 )
  • सचिन तेंदुलकर – 35 ( 2006 )
  • महेंद्र सिंह धोनी – 32 ( 2018 )
  • शाहिद अफरीदी – 22  (2015 )
  • महिला जयवर्धने – 11 ( 2011 )
  • जे. कैलिस – 6 ( 2012 )
  • राहुल द्रविड़ – 2 ( 2011 )
  • सनथ जयसूर्या – 01 ( 2007 )

कोहली का विराट अवतार तभी देखने को मिलता है जब टीम इंडिया संकट में होती है। जो उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया। दरअसल, टीम इंडिया 43 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता जा रहा था। तब कोहली ने पारी को संभाला। विराट ने 161 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 87 रन बनाए।

Published on: Jul 21, 2023 at 08:48

2 thoughts on “विराट कोहली ने अपने 500 वे अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बने किंग कोहली”

  1. Every weekend i used to visit this site, for the reason that i wish for enjoyment,
    for the reason that this this web page conations actually nice funny stuff too.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top