WTC21: उबाऊ मैच को विराट कोहली ने भांगड़ा करके बनाया मजेदार

डब्ल्यूटीसी फाइनल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का तीसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड की गिरफ्त में रहा। धांसू बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम को 217 रनों पर ही आउट कर दिया गया और बाद में सलामी बल्लेबाज ने जोरों की शुरुआत दिखाते हुए टीम को काफी आगे कर दिया।

कप्तान विराट ने मैदान में किया डांस

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान ऐसा पल भी आया जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर ही डांस करने लग गए। उन्होंने यह सब अपने को फैंस को चियर करने के लिए किया। कोहली ने जैसे ही भांगड़ा डांस शुरू करना शुरू किया वैसे ही स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शक खुशी से झूमने लगे।

डब्ल्यूपीसी मैच के दूसरे दिन के बाद बादल छाए रहने के कारण तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। विराट अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उनके साथी गेंदबाज Kyle Jamieson ने उन्हें काफी परेशानी में डाला । कोहली भी जैमिसन की रणनीति भांपकर उनकी गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैसमिन की बेहतरीन लेंथ से की गई गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर ने आउट का इशारा करते हुए उंगली ऊपर उठा दी।

न्यूजीलैंड टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल ने WTC टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए। जिसके बाद टीम इंडिया  अपनी पहली पारी में 217 रन पर ही सिमट गई। भारत ने  सुबह 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन से आगे खेलना शुरू किया था।  लेकिन 71 रन के अंदर ही पूरी टीम सिमट गई। इसका क्रेडिट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान केन विलियमसन को जाता है। जिन्होंने भारतीय धांसू बल्लेबाजों, खासतौर से विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे  के लिए अच्छी तरह से जाल बिछाया। जैमिसन ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि नील वैगनर और ट्रेंट बौल्ट और टिम साउदी ने बाकी पांच विकेट लिए ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2025 Suspended: BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट Amitabh Bachchan ने विक्की कौशल और कटरीना को दी शादी की बधाई Naxal Attack: जानिए कौन है छत्तीसगढ़ नक्सल हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा Bajrang Punia बने विश्व के नंबर वन पहलवान India Pakistan Tension: PSL छोड़ स्वदेश लौटना चाहते है विदेशी खिलाड़ी Rohit sharma Retirement: रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात 1O Runs: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया