दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर में दबोचा। 2015 से चल रहा था फरार। दो लाख का था ईनाम। 2015 में हाई कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा।
आज सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले फैयाज अहमद लोन को श्रीनगर से गिरफ्तार किया
है। आतंकी फैयाज अहमद के ऊपर दो लाख रुपए का ईनाम था। साल 2015 से चल रहा था फ़रार।
साल 2007 में दिल्ली पुलिस और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इसी मामले में आतंकी फैयाज अहमद फरार चल रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ था।
आपको बता दें,साल 2007 में दिल्ली की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़े गए थे। इन सभी को लोअर कोर्ट ने बरी कर दिया था। लेकिन 2015 में हाई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। फैयाज तब से भगा हुआ था। फैयाज अहमद के अन्य साथियों की भी दिल्ली की स्पेशल सेल को तलाश है।
A wanted terrorist of Jaish-e-Mohammad, Faiyaz Ahmed Lone, has been arrested from Srinagar, J&K by Special Cell, Delhi. He was carrying a reward of Rs 2 Lakh on his head,announced by Delhi police. Non-bailable warrant had been issued against him. He was evading arrest since 2015. pic.twitter.com/eADM1Pcn0m
— ANI (@ANI) April 1, 2019