Site icon 4pillar.news

वॉर बनी बॉलीवुड की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म, किया धमाकेदार कलेक्शन

War became the seventh biggest Bollywood film, did a bang collection

वॉर बनी बॉलीवुड की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म, किया धमाकेदार कलेक्शन

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर मूवी लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है।साल 2019 कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए इस साल की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की War Movie ने 3 हफ्ते पुरे होते-होते 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। कमाई के मामले में वॉर मूवी ने सलमान खान की ‘सुल्तान’ और रणवीर सिंह की पद्मावत फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के एक ट्वीट के अनुसार ‘वॉर’ बॉलीवुड की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। तरण आदर्श के अनुसार वॉर फिल्म के हिंदी वर्जन ने बीते शुक्रवार के दिन 2.80 करोड़ रुपए, शनिवार के दिन 4.35 करोड़ रुपए ,रविवार के दिन 5.60 करोड़ रुपए सोमवार के दिन 2.10 करोड़ रुपए और मंगलवार के दिन 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके अलावा फिल्म तमिल और तेलुगु वर्जन की कमाई को मिलाकर वॉर मूवी ने 305.95 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर ली है।


बॉक्स ऑफिस इंडिया पर अपनी धाक मचाने के साथ-साथ वॉर मूवी ने विदेशों में भी शानदार कमाई की है।

Exit mobile version