Site icon 4PILLAR.NEWS

मल्लिका शेरावत का योगा वीडियो खूब हो है वायरल

Actress Mallika Sherawat का योगा वीडियो खूब हो है वायरल

Actress Mallika Sherawat: लॉकडाउन काल में लोगों को कोरोना वायरस का प्रति जागरूक करने के साथ मॉडल और अभिनेत्री मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर योगा वीडियो भी शेयर कर रही है। जिनकी मदद से आप खुद को फिट रख सकते हैं।

Actress Mallika Sherawat का योगा वीडियो खूब हो है वायरल

इंस्टाग्राम एकाउंट पर मल्लिका शेरावत के 1.5 मिलियन फॉलोवर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने फैंस का मनोरंजन करने के साथ-साथ हेल्थ से जुडी टिप्स भी देती रहती हैं।

कुछ ही देर पहले ‘मर्डर’ फिल्म एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक योग वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह चक्रासन करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,” दिन की शुरूआत गहन योग आसन जिसे चक्रासन भी कहा जाता है। सुबह में करने के लिए अच्छा है। यह पुरे दिन के लिए ऊर्जा को बढ़ावा देता है। #योग। ”

वहीँ काम और नाम की बात करें तो ,मल्लिका शेरावत का पूरा नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले वह इसी नाम से जानी जाती थी। ये भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का सुनहरा मौका,शर्तें जानने के लिए देखें ये वीडियो

मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में ख्वाहिश 2004 में हिमेश रेशमिया के साथ मर्डर, 2005 में द मिथ ,2010 हिस्स और 2015 में डर्टी पॉलिटिक्स जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई फेमस आइटम सॉन्ग भी किए हैं।

Exit mobile version