Site icon 4pillar.news

इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के 20 साल पुराने झगड़े का हुआ अंत, पार्टी में एक-दूजे से गले मिलते नजर आए दोनों 

इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत ने भुलाया अपना 20 साल पुराना झगड़ा, पार्टी में एक-दूजे को लगाया गले

बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब इमरान हाश्मी ने मल्लिका शेरावत को ‘बैड किसर’ कहा था। वहीं अब 20 साल बाद इमरान और मल्लिका अपना पुराना झगड़ा भूलकर एक दूजे से गले मिलते नजर आए।

साल 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत ने कई इंटिमेट और किसिंग सीन दिए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी तो काफी हिट हो गई थी। लेकिन आपको बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों ने लंबे समय से एक दूसरे से बात नहीं की थी।

इमरान और मल्लिका के बीच हो गई थी गलतफहमी

दरअसल मर्डर की शूटिंग के दौरान इमरान और मल्लिका के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों ने कभी बात नहीं  की। मल्लिका ने एक शो ‘द लव लाफ लिव’ में अपने झगड़े को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, “सबसे मजेदार बात ये रही कि ‘मर्डर’ के दौरान या उसके बाद हमने कभी बात नहीं की। मुझे लगता है कि यह बहुत ही बचकाना था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान या किसी अन्य  चीज के दौरान हमारे बीच ग़लतफ़हमी हो गई थी। ये मेरी और से भी बचकाना था। मैं भी कम नहीं हूँ।”

इमरान ने मल्लिका को बताया था बैड किसर

बता दे कि इमरान हाश्मी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका को बैड किसर बताया था जिसके बाद दोनों के बीच बात और भी बढ़ गई थी। दअसल साल 2014 में चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में करण जौहर ने इमरान से उनके सबसे बुरे ‘ऑनस्क्रीन किसर’ का नाम पूछा था। इस सवाल के जवाब में इमरान ने बताया था कि उनका सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस उनकी को-स्टार मल्लिका शेरावत के साथ रहा है।

भुलाया 20 साल पुराना झगड़ा

वहीं बीती शाम इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत अपना 20 साल पुराना झगड़ा खत्म कर एक दूजे से गले मिलते नजर आए। दरअसल ये दोनों कलाकार प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्सन में पहुंचे थे। पार्टी में एक दूजे को देखते ही पहले दोनों मुक्सुराए और फिर गर्मजोशी से एक दूजे से गले मिलते नजर आए। इमरान और मल्लिका ने इस दौरान बातचीत भी की और इसके बाद दोनों साथ में मीडिया को पोज देते नजर आए।

Exit mobile version