Site icon 4PILLAR.NEWS

मल्लिका शेरावत ने विश्व योग दिवस पर किया आसन

Mallika Yoga: मल्लिका शेरावत ने विश्व योग दिवस पर किया आसन

Mallika Yoga: आज 21 जून को पांचवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे बॉलीवुड सनसनी मल्लिका शेरावत ने रस्सी आसन कर सबको चकित कर दिया।

Mallika Yoga: मल्लिका शेरावत ने विश्व योग दिवस पर किया आसन

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का योग दिवस सार्वजनिक मंचों की जगह डिजिटल प्लेटफार्म पर सेलिब्रेट किया जा रहा है ऐसे में राजनीति की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के सितारे योग दिवस मना रहें हैं।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ल्लिका शेरावत किया योगा

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बॉलीवुड की सनसनी मल्लिका शेरावत ने खास अंदाज में योग किया है। जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट शेयर की है। उनकी ये फोटो खूब पसंद की जा रही है।

ल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर योग फोटो शेयर करते हुए बहुत शानदार संदेश लिखा। मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,” जैसा कि आज दुनिया योग दिवस मना रही है। मैं आपके साथ रोप वर्क आसन साझा करना चाहती हूं। जो मुद्रा को सही करता है ,कंधे छाती और बाँहों को खोलता है। ”

रस्सी आसन शरीर को संरेखण

एक्ट्रेस ने आगे लिखा ,” रस्सी आसन शरीर को संरेखण (alignment) में लाता है। रस्सी का काम आसन अयंगर योग का एक अनिवार्य अभ्यास है। रस्सियां ,बोल्ट्स, ईंटों आदि जैसे प्रॉप्स शरीर को संरेखण को सही करने में सहायता करते हैं जो चोटों से बचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ”

Exit mobile version