Site icon 4pillar.news

‘अपना ब्लाउज उतारो और ब्रा दिखाओ…; एक सीन के लिए डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से की थी ये मांग

'अपना ब्लाउज उतारो और ब्रा दिखाओ...; एक सीन के लिए डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से की थी ये मांग

Tinu Anand and Madhuri Dixit movie: माधुरी दीक्षित को लेकर डायरेक्टर टीनू आनंद ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ये बात रेडियो नशा को दिए गए एक इंटरव्यू में कही है।

धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने करियर में 70 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी दीक्षित अभिनय के अलावा डांसिंग और टीवी रियलिटी शोज में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों से जुडी रहती हैं। अब हाल ही में फिल्म निर्देशक टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ये किस्सा फिल्म शनाख्त की शूटिंग के दौरान का है।

माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन

शनाख्त फिल्म में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आने वाले थे। डायरेक्टर टीनू आनंद ने रेडियो नशा को दिए गए इंटरव्यू में कहा,” फिल्म की शूटिंग का पहला दिन था और माधुरी दीक्षित को अपना ब्लाउज उतारकर अपनी ब्रा दिखानी थी। पहले तो माधुरी ने इसके लिए हां कर दी थी लेकिन बाद में न कर दी। ”

डायरेक्टर टीनू आनंद ने बताया,” मैंने माधुरी दीक्षित को पूरा सीन बता दिया था। उनसे कहा गया था कि अपना ब्लाउज उतारकर अपनी ब्रा दिखानी होगी। इस दौरान मैं तुम्हें किसी चीज के पीछे नहीं छुपाऊंगा। तुम एक शख्स की मदद करने के लिए उसे खुद ऑफर करोगी। यह बहुत अहम सीन था और इसे पहले ही दिन शूट करना था। ”

नही बनी फिल्म

फिल्म निर्देशक टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित को ये भी कहा कि तुम अपनी ब्रा खुद डिजाइन कर सकती हो। तुम चाहो तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। डायरेक्टर ने कहा-लेकिन होनी ब्रा ही चाहिए, जिसे तुम्हे अपना ब्लाउज को उतारकर दिखाना है।

निर्देशक टीनू आनंद के इस सीन की डिमांड पर पहले तो माधुरी दीक्षित राजी हो गई लेकिन बाद में मना कर दिया। इस बात को लेकर टीनू आनंद और माधुरी दीक्षित के बीच बहस भी हुई। जिसके बाद डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित को अपना बैग पैक करने के लिए कहा। बता दें, शनाख्त ऐसी फिल्म है जो कभी रिलीज ही नही हुई, क्योकि डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित को निकालने के बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

Exit mobile version