4pillar.news

Darshan Raval Wife: सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्टफ्रेंड से रचाई शादी, जानिए कौन है उनकी दुल्हन Dharal Surelia 

जनवरी 19, 2025 | by pillar

who-is-darshan-raval-wife-dharal-surelia

Darshan Raval : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने शादी कर ली है। दर्शन ने अपनी बेस्टफ्रेंड धरल सुरीली से संग सात फेरे लिए है।

Darshan Raval : सिंगर दर्शन रावल ने हाल ही में अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। दरअसल दर्शन शादी के बंधन में बंध गए है। उनकी ये शादी काफी इंटीमेट रही, जिसकी किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। बता दे कि उन्होंने अपने अपनी बेस्टफ्रेंड धरल सुरीली (Dharal Surelia) के साथ सात फेरे लिए है। इससे पहले दर्शन ने न तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड (Darshan Raval Wife) संग कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और न ही किसी इंटरव्यू में उनके बारे में बात की। ऐसे में एकदम से दर्शन की शादी की तस्वीरें देखना उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। वहीं अब फैंस जानना चाह रहे है कि सिंगर की पत्नी कौन है और वे क्या काम करती है।

Darshan Raval Wife Dharal Surelia

दरअसल कुछ समय पहले ही दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अपनी वेडिंग के लिए उन्होंने ऑफ वाइट कलर की शेरवानी चुनी थी, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं उनकी दुल्हन धरल रेड कलर का लहँगा पहने काफी शाही लुक में नजर आई। सामने आई तस्वीरों दर्शन कभी अपनी वाइफ का हाथ थामे तो कभी उन्हें किस करते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘मेरी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर।’

सेलेब्स दे रहे Darshan और  Dharal को बधाईयां

दर्शन रावल ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई हो।’ नेहा शर्मा ने लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई।’ विशाल ददलानी ने लिखा, ‘प्यार और खुशी हमेशा।’ तुलसी कुमार ने लिखा, ‘बधाई हो दर्शन रावल।’ सचेत टंडन ने लिखा, ‘बधाई, आप दोनों को बहुत-बहुत प्यार।’ इसके अलावा फैंस भी कमेंट कर उन्हें शादी के लिए बधाईयां दे रहे है।

Who is Darshan Raval Wife Dharal Surelia ?

बात करें दर्शन रावल की वाइफ कि वाइफ धरल सुरीली कि तो वे Architect, Design Entrepreneur और Colourist है। दर्शन और सुरीली काफी अच्छे दोस्त है और इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया। रिलेशनशिप के कुछ सालों बाद अब दर्शन और धरल शादी के बंधन में बंध गए है।

RELATED POSTS

View all

view all