दिलजीत दोसांझ इस वीडियो में हॉलीवुड स्टार Will Smith के साथ डांस करते नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आते ही…
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। इसी बीच हाल ही में दिलजीत ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते देखा जा सकता है।
Will Smith-दिलजीत दोसांझ का भांगड़ा
सामने आए वीडियो में दिलजीत दोसांझ को वाइट कुर्ता-पायजामा और सिर पर रेड पगड़ी पहने देखा जा सकता है। वहीं विल स्मिथ ब्लू ऑउटफिट में नजर आ रहे है। इस दौरान दोनों को दिलजीत के गाने पर जबरदस्त भांगड़ा करते देखा जा सकता है।
इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, “पंजाबी आ गए ओये, वन एंड ओनली लीजेंड विल स्मिथ के साथ। किंग विल स्मिथ को भंगड़ा करते और ढोल की धुन का आनंद लेते देखना प्रेरणादायक है।”
https://www.instagram.com/p/DIFqf_vRiOe/
सेलेब्रिटीज ने लुटाया खूब प्यार
बता दे कि फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। आलिया भट्ट, नोरा फतेही, रितेश देशमुख, कृति सेनन, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव सहित कंई सेलेब्स ने इस वीडियो को लाइक किया है।
फैंस भी कर रहे कमेटं
वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “विल स्मिथ को भांगड़ा करवा दिया ओये।’ एक ने लिखा, ‘इंटरनेट पर हुई आज की सबसे अच्छी चीज।’ एक ने लिखा, ‘ओह माई गॉड, ये अनएक्स्पेक्टेड है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
यह भी जरूर पढ़े: बचपन में अपने परिवार से दूर होने का दर्द झेल चुके है दिलजीत दोसांझ, कहा- ’11 साल की उम्र में मेरा फैमिली से कनेक्शन टूट गया था’</a