Site icon www.4Pillar.news

गुरुग्राम: COVID 19 के डर से बेटे के साथ 3 साल तक घर में बंद रही महिला

हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोरोनावायरस महामारी के डर की वजह तीन साल तक घर में बंद रही। महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ खुद को घर में लॉकअप कर लिया था।

हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोरोनावायरस महामारी के डर की वजह तीन साल तक घर में बंद रही। महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ खुद को घर में लॉकअप कर लिया था।

हरियाणा के गुरुग्राम जिला में एक महिला ने खुद को तीन साल तक कमरे में बंद रखा। महिला ने अपने साथ अपने बेटे को भी घर में लॉकअप कर लिया था। जिस समय दोनों अपने घर में बंद हुए उस समय महिला के बेटे की उम्र 8 साल थी। बचाव टिया द्वारा रेस्क्यू करने के समय महिला का बेटा 11 साल का हो गया। महिला ने गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट में खुद को तीन साल तक बंद रखा। महिला ने ये कदम कोरोना वायरस महामारी के डर की वजह से उठाया। इतना ही नहीं महिला अपने पति तक को घर में घुसने नहीं देती थी।

मामला गुरुग्राम का है

मामले की जानकरी देते हुए बाल कल्याण समिति सदस्य उषा सोलंकी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,”गुरुग्राम के चक्करपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बेटा पिछले तीन साल से फ्लैट में लॉक हैं। उसकी पत्नी न तो उसे फ्लैट के अंदर घुसने देती है और न ही उसके बेटे को बाहर आने देती है। ”

उषा सोलंकी ने बताया ,” पुलिस को शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया गया और टीमों को फ्लैट में भेजा गया। कोविड के डर की वजह से महिला ने खुद को अपने बेटे को बंद कर लिया था। ”

बाल कल्याण अधिकारी ने कहा ,” उसका पति उसे पैसे भेजता था और किराने का सामान भी देता था। उनका बेटा अब 11 साल का है। दोनों को बचा लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है। महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच की जाएगी। ”

बता दें, भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण लाखों लोगों की जान चली गई। हालांकि, अब कोविड 19 खतरा कम हो गया है।

Exit mobile version