Photos: In Gujarat's Surat, women get special messages tattooed on their backs during Navratri and Garba preparations

Photos:गुजरात के सूरत में महिलाओं ने नवरात्रि और गरबा की तैयारियों के दौरान पीठ पर टैटू गुदवा कर दिए खास संदेश

आज 29 सितंबर को हिंदुओं का विशेष त्योहार नवरात्रि शुरू हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दौरान पुरुष और महिलाएं व्रत रखकर देवी मां की आराधना करते हैं। नवरात्रि के अगले दिन दशहरा आता है। इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। जिसे विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है।

नौ दिन चलने वाले इस त्योहार Navratri के समय देशभर में रामलीला का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें भगवान रामचंद्र ,सीता ,लक्ष्मण हनुमान, सुग्रीव,रावण,विभीषण ,कुंभकर्ण आदि का किरदार निभाते हुए कलाकार दिखाई देते हैं। नवरात्रि को उत्तर भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के अवसर पर देशभर में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल में इस दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा के बड़े-बड़े पंडाल सजाए जाते हैं। जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

नवरात्रि के अवसर पर गुजरात के सूरत से महिलाओं की ऐसी तस्वीरें आई हैं, जो खास संदेश दे रही हैं। इन तस्वीरों को न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि रास गरबा की तैयारी करती हुई महिलाएं अपनी पीठ पर टैटू गुदवाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इन तस्वीरों में एक महिला ने अपनी पीठ पर चंद्रयान 2 का टैटू गुदवाया हुआ है। आपको बता दें ,इसरो ने हाल ही में अंतरिक्ष में चंद्रयान 2 को भेजकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हालांकि इस मिशन का विक्रम लैंडर अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है।

दूसरी तस्वीर में महिला ने ट्रैफिक नियमों का अपनाने का संदेश दिया है। आपको बता दें, भारत में हर रोज रोड एक्सीडेंट में काफी लोगों को चोट आती है और कइयों को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ये खास संदेश उन लोगों के लिए है जो यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है।

तीसरी तस्वीर में महिला ने अपनी पीठ पर 35 A और 370 का पेंट करवाया हुआ है। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापिस लेते हुए सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर को विधान सभा के साथ और लद्दाख को बिना विधान सभा का केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version