4pillar.news

Tokyo Olympic 2020 में पहलवान रवि दहिया ने नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, अब नजरें गोल्ड पर

अगस्त 4, 2021 | by

Wrestler Ravi Kumar Dahiya defeated Nurislam Sanayev of Kazakhstan in the semi-finals of Tokyo Olympics 2020 to reach the finals

टोक्यो ओलंपिक रेसलिंग में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । चौथी वरीयता प्राप्त दहिया एक समय में 2-9 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए नुरिस्लाम सनायेव को तकनीकी आधार पर हरा दिया। इसी के साथ ही सुशील कुमार के बाद रवि दहिया कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं।

रवि दहिया ने देश को दिया बड़ा तोहफा 

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने आज बुधवार के दिन जारी ओलंपिक के में करोड़ों भारतीयों को खुशियों का तोहफा प्रदान करते हुए 57 किलोग्राम में फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग में के फाइनल में जगह बनाकर देश के लिए एक और पदक सुनिश्चित कर लिया है। रवि दहिया ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। दहिया अब गुरुवार को फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे।

आपको बता दें कि साल 2012 से रवी दहिया फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। पहले राउंड में दहिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी और नुरिस्लाम सनायेव पर पूरी तरह से दबाव बना दिया था। कजाकिस्तान के पहलवान ने बहुत ही शानदार वापसी की और उन्होंने दहिया की बढ़त को खत्म कर दिया। इसके बाद वो भारतीय पहलवान पर हावी था।

दाएं पैर पर हमला कर दी मात 

अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराने वाले वेंगलोव के खिलाफ दहिया ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए शुरू से ही दबाव बनाए रखा। चौथे वरीयता प्राप्त भारतीय पहलवान ने उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी के दाएं पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में टेकडाउन के अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। गत एशिया चैंपियन रवि दहिया उस समय 13:02 से जीत दर्ज की थी. जबकि मुकाबले में 1 मिनट और 10 सेकेंड का समय शेष बचा था।  भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में 5 टेकडाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीक की मजबूती का प्रदर्शन किया।

इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैं दहिया एक समय 02:09  से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसे कस कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे जमीन पर पटकनी देकर मुकाबला जीत लिया।

रेसलर दहिया ने नुरिस्लाम सनायेव को सेमीफइनल में हराया 

दहिया ने इससे पहले दोनों मुकाबलों में तकनीकी दक्षता के आधार पर जीत हासिल की। पहले दौर के बाद दहिया के पास 2-1 की बढ़त थी। लेकिन नुरिस्लाम सनायेव ने उनके बाएं पैर पर हमला बोलकर तीन बार उन्हें पलटने पर मजबूर करते हुए 6 अंक जुटा लिए। ऐसा लग रहा था कि दहिया हार की तरफ जा रहे हैं लेकिन समय नहीं खोते हुए उन्होंने 1 मिनट में ही बाजी पलट दी। चैंपियन दहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की, जबकि मुकाबले में 1 मिनट और 10 सेकेंड का समय शेष बचा था। भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में 5 टेकडाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी का जौहर दिखाया।

डी जाधव ने जीता था भारत के लिए पहला पदक 

आपको बता दें कि डी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे। उन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद सुशील कुमार ने बीजिंग में कांस्य पदक और लंदन में रजत पदक जीता था। सुशील कुमार ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे। इसके अलावा लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था। वही साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था। साक्षी मलिक ने भी रवि की तरह साल 2016 में आखिरी 6 सेकंड में गेम को पलट दिया था।

RELATED POSTS

View all

view all