मोबाइल पर बिना इंटरनेट के देख पाएंगे 200 से अधिक चैनल और फ़िल्में, जानिए कैसे
सितम्बर 28, 2022 | by
अभी तक मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट के FM रेडियो ही सुना जा सकता है। जल्द ही आप अपने मोबाइल फोन पर 200 से अधिक टीवी चैनल और HD मूवीज देख पाएंगे। यह सुविधा अगले तीन साल में मिलने की उम्मीद है। प्रसार भारती और IIT कानपूर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
तेजी से बढ़ रही तकनीक के जमाने में हर रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है। अब आप अपने फोन में बिना इंटरनेट के दो सौ से अधिक टेलीविज़न चैनल और एचडी फ़िल्में देख पाएंगे। इस सर्विस को डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्ट नाम दिया गया है। लोगों तक यह सुविधा पहुँचाने के लिए प्रसार भारती ने आईआईटी कानपूर के साथ समझौता किया है।
फिक्की फ्रेम्स फ़ास्ट ट्रैक 2022
इस बारे में भारत के सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने मंगलवार के दिन मुंबई में फिक्की फ्रेम्स फ़ास्ट ट्रैक 2022 के उद्धघाटन समारोह के दौरान दी है।
चंद्रा ने कहा कि भारतीय नागरिक जल्द ही अपने मोबाइल पर एचडी फ़िल्में और मनोरंजक कार्यक्रम देख सकेंगे। इसके लिए किसी डाटा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा की दूसरे देशों की तुलना में भारत में इंटरनेट चलाना बहुत सस्ता है। इसलिए हम यह नहीं देखते कि कितना डाटा खर्च हो रहा है। इस प्रोजेक्ट से मीडिया और मनोरंजन से जुड़े बिजनेस के लिए बहुत से अवसर पैदा होंगे।
अभी करना होगा इंतजार
सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा,” अगले तीन-चार साल में बड़े स्तर पर बदलाव होने जा रहे हैं। प्रसार भारती , आईआईटी कानपूर की मदद से एक प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट लेकर आया है। अभी तक लोग OTT प्लेफॉर्म पर कंटेंट देख रहे हैं। इसके लिए सामग्री तैयार करने की गति भी बढ़ी है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की नौकरियां मिल रही हैं। ”
क्या है टेक्नोलॉजी
डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रॉडकास्ट और ब्रॉडबैंड पर आधारित है। जिसकी मदद से मोबाइल में लोकल डिजिटल चैनल चलाया जा सकता है। यह तकनीक बिलकुल उसी तरह की है ,जिस तरह हम अपने मोबाइल फोन पर एफएम रेडियो सुनते हैं। D2M टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मोबाइल पर मल्टीमीडिया कंटेंट को ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है।
RELATED POSTS
View all