4pillar.news

Yuvraj Singh ने कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 50 लाख रुपये

अप्रैल 6, 2020 | by pillar

Yuvraj Singh donated 50 lakh rupees to PM Cares Fund to help people infected with Corona

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी Yuvraj Singh ने कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे लोगों की मदद करने का ऐलान किया है । उन्होने पीएम केयर्स फंड मे 50 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है ।

Yuvraj Singh ने पीएम केयर्स फंड मे 50 लाख रूपये के दान की घोषणा के बाद लोगों से भी दान देने की अपील की है । आलराउंडर खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी रविवार के दिन एक ट्वीट कर दी है ।

युवराज सिंह ( Yuvraj Singh) ने ट्विटर पर लिखा ,” जब हम एकजुट होते हैं तो हम मजबूत होते हैं । आज रात में 9 बजकर 9 मिनट पर मोमबत्ती जलाऊंगा । क्या आप मेरे साथ हो ? एकजुटता के इस महान दिन पर मैं पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान देने का प्रण लेता हूँ ? कृपया ,आप भी थोड़ा सहयोग करें । ”

युवराज सिंह ने इससे पहले कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों की तारीफ करते एक ट्वीट किया ।जिसमें उन्होने लिखा ,” इन पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए मानवता भरे काम को देखकर बहुत खुशी होती है । इस संकट की घड़ी में अपना खाना शेयर करना और इनकी द्यालुता देखकर ,इनके लिए सम्मान पैदा होता है । ” युवराज सिंह ने कोरोना से बचाव के लिय लोगों से घरों में रहने की भी अपील की है ।  ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पीएम केयर्स फंड में किया दान

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 4067 हो गया है । COVID 19 से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है । वहीं अच्छी खबर ये है कि आईएस महामारी से संक्रमित 291 लोग ठीक भी हो गए हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all