Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनाश्री का हुआ तलाक

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का हुआ तलाक, शादी के 4 साल बाद टुटा रिश्ता 

Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा शादी के 4 साल बाद अलग हो गए है। बता दे कि ये कपल पिछले दो साल से अलग रह रहा था। इनके तलाक का मामला (Chahal-Dhanashree Divorce) बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट में चल रहा था और आज फानली दोनों का डिवोर्स हो गए है। दोनों आज अपने तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। सबसे पहले चहल को अपने वकीलों के साथ कोर्ट जाते हुए देखा गया, वहीं इसके बाद धनाश्री भी कोर्ट पहुंची।

https://www.instagram.com/p/DHajDMZgElk/

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का हुआ तलाक, Chahal-Dhanashree Divorce

युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में उनके तलाक की पुष्टि की है। वकील ने कहा कि तलाक हो गया है और शादी टूट गई है। इसके साथ ही कहा जा रह है कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रूपए की एलिमनी पर सेटेलमेंट हुआ है।

बता दे कि चहल और धनाश्री वर्मा की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। चहल ने एक ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की थी, जिसमें वे डांस सीखा रही थी। बीते साल क्रिकेटर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने धनाश्री को कैसे प्रपोज किया था।

लॉकडाउन में हुई थी मुलाकात

उन्होंने धनाश्री से कहा था कि ”मैं आपसे शादी करना चाहता हूँ, मैं डेटिंग में समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” उन्होंने आगे बताया मैं तब 30 साल का था। धनाश्री ने मेरे प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा था कि मैं पहले आपसे मिलना चाहती हूँ। हम इससे पहले कभी मिले नहीं थे। इसके बाद हम दोनों मुंबई में मिले और उसने शादी के लिए हाँ कर दी।”

बता दे कि धनाश्री वर्मा ने वैसे तो डेंस्टिस्ट की पढ़ाई की है लेकिन उन्होंने डॉक्टर न बनकर फिटनेस ट्रेनर, कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और एक्टर बनना पसंद किया। आज सोशल मीडिया पर उनके मिलियन में फॉलोवर्स है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *