ज़रीन खान का ‘लगदी लाहौर दी आ’गाने पर जबरा डांस,वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड में फिल्म ‘वीर’ से कदम रखने वाली अभिनेत्री ज़रीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड दबंग सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ज़रीन खान का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ज़रीन ने ये वीडियो 29 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। अब तक एक महीने बाद इस पर 737229 व्यूज आ चुके हैं।

ज़रीन खान ने पंजाबी गायक गुरु रंधावा के सुपरहिट गाने ‘लगदी लाहौर दी आ’ पर जबरदस्त डांस किया है।

इस वीडियो में उनके साथ उनका डांस ट्रेनर भी है। ज़रीन के डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस गाने में ज़रीन खान ने पंजाबी लुक अपनाया हुआ है। खान ने इस गाने के दौरान हरे क्रीम कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है।

एक महीना पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए उनके वीडियो को उनके फैंस अब भी पसंद कर रहे हैं।

ज़रीन खान ‘रेडी’ ‘हाउसफुल2’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

वर्ष 2017 में ज़रीन ने ‘अक्सर2’ फिल्म में भी काम किया।लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई। इसके आलावा उन्होंने ‘हॉरर फिल्म 1921’ में भी काम किया ,ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही।

 

View this post on Instagram

 

🤩 #Repost @melvinlouis ・・・ Lahore VFX’ed 🔥♥️ with @zareenkhan . Tag someone 📍@letsvfx . . FOLLOW : @melvinlouis #melvinlouis #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *