School 12:बच्चे ने पत्रकार बन दिखाई थी सरकारी स्कूल की दुर्दशा

School 12:हाल ही में झारखंड के 12 साल के एक बच्चे ने पत्रकार बन वहां के सरकारी स्कूल की बदहाली दिखाई थी।

इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब अभिनेता सोनू सूद ने इस बच्चे को मदद का वादा किया है।

School 12:बच्चे ने पत्रकार बन दिखाई थी सरकारी स्कूल की दुर्दशा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर जरुरतमंदो की मदद करते रहते है। अभिनेता ने अब एक बार फिर एक छोटे से बच्चे को मदद का वादा किया है। दरअसल हाल ही में झारखंड के एक 12 साल के बच्चे ने रिपोर्टर बन वहां के सरकारी स्कूल की दुर्दशा दिखाई थी। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

वायरल हुआ था सरफराज का वीडियो

बता दे कि हाल ही में झारखंड के 12 साल के बच्चे सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सरफराज बिलकुल पत्रकारों वाले अंदाज में भिखीयाचक प्राइमरी स्कूल की बदहाली दिखा रहे है। उन्होंने दिखाया की स्कूल खुल जाने के बाद भी बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। शिक्षक स्कूल में हाजिरी लगाकर वापिस चले जाते है।

इसके बाद सरफराज ने दिखाया की स्कूल कैंपस के अंदर कैसे गंदगी का ढेर लगा रहता है। चारो तरफ घास ही घास उगा हुआ है। वहीं उन्होंने स्कूल के टॉयलेट की खस्ता हालत भी दिखाई। सरफराज ने बताया कि यहां के टॉयलेट की हालत इतनी खराब है कि बच्चे इनका इस्तेमाल तक नहीं कर पाते।

अभिनेता Sonu Sood ने किया मदद का वादा

इस वायरल बॉय की रिपोर्टिंग से सोनू सूद इतना प्रभावित हुए कि एक्टर ने इस बच्चे को मदद का वादा किया। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना, बस्ता बांध स्कूल और होस्टल तेरा इंतजार कर रहे है।’ Published on: Aug 25, 2022 at 18:30

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो Ajit Anjum का योगी आदित्यनाथ को ओपन चैलेंज Virat Anushka visit Ayodhya राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में टेका मत्था Lockdown Effect: 23 फीसदी लोगो की नजर हुई कमजोर Lockdown:दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन Virat Kohli ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी बधाई Navratri: अमिताभ बच्चन ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी