Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 159632 नए मामले दर्ज किए गए और 327 लोगों की मृत्यु

भारत में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। हर रोज कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 159632 नए केस दर्ज हुए हैं। 

भारत में कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। हर रोज कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 159632 नए केस दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 9 जनवरी रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना में दैनिक मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटे में 159632 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटों में 40863 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीँ , इसी दौरान कोविड महामारी के 327 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 10.21 फीसदी चल रहा है। सक्रिय मामलों की संख्या 590611 है। कोरोना महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 34453603 तक पहुंच गई है। देश अब तक कोरोना महामारी के कारण 483790 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ, देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन देश में दस्तक दे चूका है। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 3623 केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 1409 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के कुल 1009 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें से 439 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन के 513 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 57 लोग ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version