भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16375 नए मामले और 201 मौतें
जनवरी 5, 2021 | by pillar
देश भर में coronavirus संक्रमण के कुल मामले 10356845 हैं। भारत में कोविड महामारी के कारण मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के करीब हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 5 जनवरी 2021 मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 149850 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10356845 हैं।जिनमें से सक्रिय केस 231036 हैं।अच्छी बात ये है कि अब तक कोरोना महामारी को मात देकर 9975958 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16375 नए मामले दर्ज किए हैं। इन्ही 24 घंटों में 29091 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार,4 जनवरी तक पुरे देश में 176531997 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमे से 896236 कोरोना सैंपल टेस्ट कल सोमवार के दिन लिए गए हैं।
राहत वाली बात ये है कि रविवार के दिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI) ने भारत में दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। रविवार के दिन डीसीजीआई प्रमुख वी जी सोमानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।जिसके बाद देश भर में ड्राई रन या टीका लगाने का अभ्यास शुरू हो गया है।
RELATED POSTS
View all