भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17073 नए मामले दर्ज और 21 लोगों की मौत
जून 27, 2022 | by
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 17073 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 21 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 17073 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 21 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। इसी के साथ भारत में कोविड के मामलों में 45.4 फीसदी का उछाल आया है।
भारत में पिछले चौबीस घंटे में 249646 लोगों को कोरोना रोधी टीकाकरण किया गया है। इसी के साथ ही देश भर में अब तक 1971191329 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसरा , वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 94420 है। वहीँ पिछले 24 घंटे में 15208 लोग कोरोना को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही देश भर में कोरोनावायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42787606 हो गई है।
आपको बता दें, महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6493 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान पांच लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवा बैठे हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना महामारी के कारण 147905 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ , राज्य में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 7962666 हो चुकी है।
RELATED POSTS
View all