भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। देश पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28326 नए मामले दर्ज हुए हैं।
देश में COVID 19 संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम होती दिखाई दे रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28326 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या घट कर एक फीसदी से भी नीचे आ गई है। अब सक्रिय मामले 0.90 फीसदी रह गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रविवार सुबह रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 303476 है। देश भर में अब तक 32902351 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। वहीँ कोविड के कारण अब तक 446918 लोगों की जान जा चुकी है। लोगों के कोरोना ठीक होने के कारण सक्रिय मामले घट रहे हैं।
वहीँ,देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य केरल है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना ससंक्रमण के 16671 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में कोविड के कारण 120 लोगों की मौत पिछले 24 घंटो में हो चुकी है।
देश भर में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 856081527 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें से 6842786 डोज कल शनिवार के दिन दी गई हैं।
प्रातिक्रिया दे