भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों में थोड़ी कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30948 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीँ, इसी दौरान 403 COVID 19 मरीजों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रविवार 22 अगस्त 2021 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 403 मरीजों की मौत हो चुकी है। पुरे भारत में बीते 24 घंटों में 30948 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 32424234 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिनमें से 31636469 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में इस समय 353398 सक्रिय मामले हैं। वहीँ,पुरे भारत में 434367 मरीज कोविड महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार , भारत में 581489377 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीँ, अब तक पुरे देश में 50,62,56,239 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से 21 अगस्त 2021 के दिन 15,85,681 लोगों के COVID 19 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।
इस समय देश में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी पहुंच गया है। जबकि कोरोना के सक्रिय मामले 1.09 प्रतिशत रह गए हैं। वहीँ ,साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है। जो पिछले दो महीने से तीन फीसदी कम है।
प्रातिक्रिया दे