भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के नए केस 323144 और 2771 मरीजों की मौत
अप्रैल 27, 2021 | by pillar
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है । भारत में हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3 लाख से अधिक आ रहे हैं । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के कारण 2771 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 27 अप्रैल 2021 मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,76,36,307 हो गए हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में 323144नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान पुरे देश में 2771 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में 251827 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं ।
कोरोना रिपोर्ट
- देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले : 1,76,36,30
- अब तक ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए : 1,45,56,209
- महामारी की वजह से जान गवाई : 1,97,894
- देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या : 28,82,204
भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 14,52,71,186 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है । ये भी पढ़ें,Summer vacation 2021: कोरोना के बढ़ते कहर के कारण स्कूलों में समय से पहले घोषित किए ग्रीष्मकालीन अवकाश ,जानिए कहाँ कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 26 अप्रैल तक 28,09,79,877 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 16,58,700 कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।
RELATED POSTS
View all