Coronavirus संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 159216 पहुंच गई है । भारत में पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है।
Coronavirus रिपोर्ट 18 मार्च 2021
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गुरुवार सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Coronavirus के 35871 नए मामले दर्ज किए गए हैं । जो कि पिछले 100 दिनों में 1 दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं । इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11474605 पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार आठवें दिन कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से संक्रमित मरीजों की संख्या 252364 पहुंच गई है । जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.2% है।
गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41% हो गई है । आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 172 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 159216 हो गई है ।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले,देखें लेटेस्ट रिपोर्ट
पिछले 1 दिन में कोरोनावायरस के 35871 नए मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों में से हैं । 6 दिसंबर 2020 को संक्रमण के 36011 नए मामले दर्ज किए गए थे। कोरोनावायरस महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर11063025 हो गई है । जब कि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है ।
इन राज्यों में Coronavirus से सबसे ज्यादा मौतें
Corona महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 159216 हो गई है । जिसमें से महाराष्ट्र राज्य से 53080 , तमिलनाडु से 12564 कर्नाटक से 12407, दिल्ली से 10941 , पश्चिम बंगाल में 10298 यूपी में 8751 और आंध्र प्रदेश में 7186 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों की इस महामारी के वजह से मौत हुई है उनमें 70% से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे ।
RELATED POSTS
View all