4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 38740 COVID 19 मरीज ठीक हुए और 483 की मौत

जुलाई 23, 2021 | by

38740 COVID 19 patients recovered and 483 died in last 24 hours in India

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर थोड़ा कम होती हुई नजर आ रही है । भारत में पिछले 24 घंटे में 38740 COVID 19 मरीज ठीक होकर अस्पतला  डिस्चार्ज हो चुके हैं । इसी दौरान 483 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना के आंकड़े जारी किए है । स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में 35342 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं । बीते 24 घंटों में 483 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है । जबकि इसी दौरान 38740 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , देश भर में 3,12,93,062 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । जिसमें से 3,04,68,079 मरीज रिकवर हुए हैं । देश भर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,05,513 है । कोविड महामारी के कारण अब तक 4,19,470 मरीजों की जान जा चुकी है ।

वहीँ , देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 42,34,17,030 कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं ।ये आंकड़े पहली और दूसरी डोज लेने वाले लोगों के हैं । टीकाकरण अभियान में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है ।

विश्वभर में अब तक कुल 3,751,990,455 डोज चुकी हैं । जिसके आंकड़े इस प्रकार हैं –

  1. चीन में 23 जुलाई तक 1,491,605,000 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं ।
  2. भारत : 423,417,030 डोज
  3. अमेरिका : 338,738,042 डोज
  4. ब्राजील : 122,686,362 डोज
  5. जर्मनी : 87,873,728 डोज
  6. यूके : 83,722,514 डोज
  7. जापान : 73,970,888 डोज
  8. फ्रांस : :67,402,690 डोज
  9. टर्की में 64,617,792 कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं ।

बाकि देशों में भी कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा रही हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all