4pillar.news

तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस में 4 पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

जुलाई 2, 2020 | by

4 police officers arrested in Tuticorin custodial death case

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में मोबाइल शॉप संचालक जयराज और उसके बेटे बेनीक्स को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिता-पुत्र की हिरासत में मौत हो गई थी। अब चार पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं।

तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता पुत्र की मौत के मामले में सीबीआई ने 4 पुलिस अधिकारीयों को गिरफ्तार कर लिया है। 59 वर्षीय जयराज Jayarajan और उनके 31 वर्षीय पुत्र बेनीक्स Bennicks को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल फ़ोन की दूकान को तय समय से 15 मिनट अधिक खुला रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मृतक पिता-पुत्र के परिवार का आरोप है कि पुलिस दोनों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। दोनों को बर्बरतापूर्ण यातनाएं दी गई। उनके शरीर पर कई घाव थे और मलाशय से खून बह रहा था। दोनों को आंतरिक चोटें लगी थी। 22 जून 2020 को सुबह के 7 बजकर 45 मिनट पर बेनीक्स को अस्पताल में दाखिल कराया गया और 9 बजे उसकी मृत्यु हो गई। उनके पिता जयराज को भी उसी रात साढ़े दस बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगली सुबह उसकी भी मृत्यु हो गई। ये भी पढ़ें : KPL मैच फिक्सिंग मामले में दो और क्रिकेटर हुए गिरफ्तार

राज्य भर में जनता के विरोध प्र्दशनों के बाद प्रशासन हरकत में आया। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने केस सीबीआई को सौंपा। जिसके बाद अब CBI ने सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश, सब-इंस्पेक्टर बालाकृष्णन सिपाही मुथुराज और मुरुगन को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें : सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक्ट्रेस अमृता धनोआ

RELATED POSTS

View all

view all