देश में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप जारी है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 518 मरीजों की मौत हो चुकी है ।इसी दौरान 41 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट मन आए हैं ।
स्वास्त्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 18 जुलाई रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 41157 नए मामले दर्ज हुए हैं । इसी दौरान 42004 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । बीते 24 घंटे में 518 मरीजों की जान गई है ।
देश में कोरोना के कुल मामले 3,11,06,065 हैं । भारत में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,22,660 है । अब तक 3,02,69,796 लोगो कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं । जबसे भारत में कोरोना महामारी आई है तब से लेकर 17 जुलाई तक 4,13,609 लोग कोरोना के कारण अपनी जा गवा चुके हैं ।
दूसरी तरफ कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जम्मू के उधमपुर अस्पताल में महिलाओं के लिए एक अल टीकाकरण बूथ बनाया गया है । इस बूथ का नाम ‘पिंक बूथ’ है । जहाँ महिलाएं अलग से कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगी । हेल्थ वर्कर ज्योति देवी ने इस बात की जानकारी दी है ।
ज्योति देवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” इस बूथ का उद्घाटन कल किया गया था। महिलाएं और लड़कियां यह जानकर खुश हैं कि उन्हें टीकाकरण के लिए एक विशेष कोना मिला है। अधिक महिलाएं टीकाकरण के लिए अस्पताल आ रही हैं ।”
Leave a Reply