4pillar.news

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 43 लाख, पिछले 24 घंटे में 1133 मरीजों की मौत

सितम्बर 8, 2020 | by

Total cases of coronavirus infection in India 43 lakh, 1133 patients died in last 24 hours

भारत कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। देश में अब 43 लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण विश्व के सभी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा भारत में फ़ैल रहा है। अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 9 सितंबर 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 4280423 हो गई है। यानि कुल मामले 43 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। जिसमें से 883697 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3323950 हो गई है। वहीँ देश भर में अब तक इस जानलेवा बिमारी ने 72775 लोगों की जान ले ली है।

देश में पिछले 24 घंटे में 75809 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में देश भर में 1133 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर 2020 तक पुरे देश में 50650128 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 8 सितंबर को 1098621 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

भारत में कोरोना वायरस मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत चल रही है। सक्रिय मामलों की संख्या ,जिनका इलाज चल रहा है 21 प्रतिशत है। वहीँ, ठीक होने वालों की दर 77 प्रतिशत पर है।

RELATED POSTS

View all

view all