4pillar.news

भारत में 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले,देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

जुलाई 27, 2020 | by

Highest number of coronavirus cases recorded in India in 24 hours, see latest report

कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 32771 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में COVID संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1435453 पहुंच गई है। देखें लेटेस्ट रिपोर्ट।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 25 जुलाई 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,35,453 हो गई। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,85,114 है। इस महामारी को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 917,568 पहुंच गया है। देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 32771 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश में 26 जुलाई तक 16806803 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। अकेले 26 जुलाई को 5,15,472 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

वहीँ देश के कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में इस महामारी के कारण 13656 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 375799 है

तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण 3494 मरीजों की मौत हो चुकी है यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 213723 है। कर्नाटक में करना वायरस के कुल मामलों की संख्या 96141 है। कर्नाटक में अब तक मरीजों की कोरोना के कारण 1878 मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस 1426 लोगों की जान लील गया है। उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 66988 है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49,931 नए मामले सामने आए और 708 लोगों की मौतें हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all