Site icon www.4Pillar.news

7th CPC: सरकारी कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा, 4 फीसदी DA बढ़ा

7th CPC: सरकारी कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा, 4 फीसदी DA बढ़ा

7th Pay Commission: राज्य सरकार के कर्मचारियों को उत्तराखंड सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

उत्तराखंड सरकार के अधीनस्थ कर्मचारियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.4 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। धामी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4.4 वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह बड़ा हुआ मंहगाई भत्ता जुलाई 2023 से लागू होगा। ऐसे में बड़े हुए महंगाई भत्ते का राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

नकदी भत्ता

एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते के भुगतान कैश में किया जाएगा। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनवरी 2024 बढ़े हुए भत्ते का भुगतान शुरू हो जाएगा। यह डियरनेस अलाउंस कर्मचारियों की सैलरी के साथ दिया जाएगा। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता राज्य के सभी कर्मचारियों को मिलेगा। जिसमें नियमित और फूल टाइम कर्मचारी शामिल हैं।

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में लगभग 1 लाख 25 हजार कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लाभ म मिलेगा। अभी तक राज्य कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। जो 4 प्रतिशत बढ़ने के 46 फीसदी हो जाएगा। मकर संक्रांति के मौके पर सरकार की तरफ से मिले इस तोहफे के बाद कर्मचारी खुश हैं। उत्तराखंड सीएमओ के अनुसार, बढ़े हुए महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय को भेज दी जाएगी।

बता दें, डीए में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।

Exit mobile version