Site icon www.4Pillar.news

उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को मुफ्त वैक्सीन डोज देने की घोषणा की

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन डोज देने की घोषणा की है । इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी ।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन डोज देने की घोषणा की है । इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी ।

एक अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को लगेगी वैक्सीन 

केंद्र सरकार ने भारत में एक मई से 18 वर्ष की आयु वाले लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन डोज देने की घोषणा की है । देश में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दो कंपनियों को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने दी हुई हैं ।हालांकि बाद में तीसरी कंपनी को भी सशर्त मंजूरी मिल चुकी है । बीते दिनों सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड के दामों के बारे में बताया है ।

कोरोना वैक्सीन की कीमत

सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक ट्वीट कर वैक्सीन के दामों के बारे मन जानकारी दी है । जिसके अनुसार एसएसआई, केंद्र सरकार को वैक्सीन 150 रूपये में ,राज्य सरकार को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रूपये प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी ।

सीएम तीरथ सिंह रावत का ट्वीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त खुराक देने की घोषणा की थी । इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा ,” राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी निशुल्क टीका लगाया जाएगा ।मई माह के प्रथम सप्ताह में यह कार्य प्रारंभ हो हो जाएगा ।इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा ।जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी ।”

सीएम तीरथ सिंह रावत ने आगे लिखा ,” इसमें लगभग 400 करोड़ रूपये का खर्चा संभावित है । जो 345 नए डॉक्टरों की नियुक्ति पीएचसी और सीएचसी में की जा रही है ।वे कोविड से संबंधित ड्यूटी करेंगे ।”

बता दें, कईं राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार अपने राज्यों में एक दवाई और एक दाम की मांग की है।

Exit mobile version