88 वर्षीय मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने जताई केरल का सीएम बनने की इच्छा तो अभिनेता सिद्धार्थ बोले- सर 10-15 साल और इंतजार कर लेते
फ़रवरी 21, 2021 | by pillar
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। मेट्रो मैंन ने बीजेपी की टिकट पर केरल का सीएम बनने की इच्छा जताई है।
ई श्रीधरन बीजेपी में शामिल
पिछले कई दिनों से मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरण के बारे में बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। शुक्रवार के दिन मेट्रो में ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना है और वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए पूरी तैयार तैयार है।
ई श्रीधरन के बयान पर अभिनेता सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । सिद्धार्थ ने कहा कि वह मेट्रोमैन के बहुत बड़े फैन हैं और इस बात से काफी उत्साहित हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो गए । हालांकि अभिनेता ने मेट्रोमैन पर अपने ट्वीट में तंज भी कसा है। ये भी पढ़ें-दीप सिद्दू को कभी सनी देओल ने बताया था अपना भाई अब किया किनारा, अलका लांबा ने शेयर किया वीडियो
एक्टर सिद्धार्थ का ट्वीट
ई श्रीधरण के केरल का सीएम बनने की इच्छा पर एक्टर सिद्धार्थ ने तंज कसते हुए लिखा,” ई श्रीधरन सर और टेक्नोक्रेट के रूप में हमारे देश के लिए उनकी सेवा का बहुत बड़ा फैन हूं । इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और केरल के अगले सीएम बनना चाहते हैं । मुझे ऐसा लग रहा है कि वह थोड़ा जल्दी होगा । मेरे हिसाब से वह 10-15 साल और इंतजार कर सकते थे । वह तो अभी सिर्फ 88 साल के हुए हैं । इस तरह अभिनेता ने मेट्रोमैन के फैसले पर तंज कसा । एक्टर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है लोग तरह-तरह की चुटकियां ले रहे हैं । ये भी पढ़ें-AAP ने मांगा गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा, कहा-BJP राज में हिंदू खतरे में हैं
बता दें मेट्रो मैंने कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह केरल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं । गौरतलब है कि केरल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
RELATED POSTS
View all